Wednesday, June 17, 2015

बीआरटीएस संचालन में सूचना तकनीक का उपयोग

अपनी परिवहन सेवाओं की गुणवत्‍ता में सुधार हेतु भोपाल नगर निगम को तकनीक का प्रयोग करना चाहिये. दिल्‍ली में मैट्रो रेल के स्‍टेशनों पर एक इलेक्‍ट्रानिक घड़ी यह सूचित करती रहती है कि वांछित मैट्रो ट्रेन कितनी देर में आयेगी. इसी प्रकार भोपाल में भी बीआरटीएस संचालन में यात्रियों को बस स्‍टैंड पर अनावश्‍यक प्रतीक्षा से बचाने के लिये टैक्‍नॉलॉजी का उपयोग कर और एक मोबाईल एप तैयार कर यह अत्‍यंत कम कीमत पर किया जा सकता है. यह मोबाईल एप टैक्‍नॉलॉजी (जीपीएस और गूगल मैप) का उपयोग कर यह बता देगा किसी विशिष्‍ट स्‍टेशन (जैसे विंध्‍याचल भवन) पर किसी गंतव्‍य स्‍थान (जैसे अवधपुरी) की ओर जाने वाली बस (जैसे एसआर 5) अभी कितने किलोमीटर या कितने स्‍टेशन्‍स दूर है. इस एप में यूज़र को मात्र बस नम्‍बर, गंतव्‍य स्‍टेशन तथा दिशा (अप या डाउन) के नाम या कोड का चयन करना होगा. यदि टैक्‍नॉलॉजी को और सरल करना हो, तो प्रत्‍येक स्‍टेशन पर बस का कंडक्‍टर एक एसएमएस भेजेगा, जो उस बस के कोड, बस की डायरेक्‍शन और स्‍टेशन के कोड की जानकारी को प्रेषित करेगा और इस प्रकार बस की स्थिति का सिस्‍टम अपडेट होता रहेगा. यह सुविधा बीआरटीएस की वेबसाईट पर भी उपलब्‍ध हो सकेगी.
विनीत
संजय मोहन भटनागर
भोपाल का नागरिक

No comments:

Post a Comment