Wednesday, December 31, 2014

Discard plastic bottles

Saving of environment is an issue of utmost priority, and it is definitely more important than to build smart cities. We must, by enacting a law, disallow bottling of cold drinks and water in plastic bottles. The plastic bottles must be replaced with paper (transparent) bottles; all tea cups made of plastics must be banned and replaced either with Kulhar or paper cups.


पर्यावरण सुरक्षा एक प्राथमिकता का मुद्दा है, और यह निश्चित ही स्‍मार्ट सिटी के निर्माण से कहीं अधिक महत्‍वपूर्ण है. हमें पानी और कोल्‍ड ड्रिंक्‍स की प्‍लास्टिक की बॉटल्‍स का बहिष्‍कार एक कानून बनाकर करना चाहिये जिससे इसका कहीं प्रयोग न हो सके. प्‍लास्टिक बॉटल्‍स के स्‍थान पर ट्रांसपेरेन्‍ट काग़ज़ की बॉटल्‍स तथा चाय के कप्‍स का प्रयोग किया जाना चाहिये.

No comments:

Post a Comment